Divisional Accounts Officer of Public Health arrested for taking bribe of Rs 20,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 9:18 pm
Location
Advertisement

पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 15 मार्च 2023 1:20 PM (IST)
पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
रोहतक। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर को ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह जिला बक्सर (बिहार) का मूल निवासी है। वर्तमान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में डिवीजन नंबर 2 रोहतक में कार्यरत था। विशाल नगर रोहतक निवासी सुन्दर सिंह ने एसीबी को दी गई शिकायत में बताया कि वह पब्लिक हेल्थ डिवीजन नंबर 2 रोहतक में ठेकेदारी का काम करता है। उसने सांपला सब डिवीजन के वाटर सप्लाई के लीकेज और ट्यूबवेल लगवाने के कार्य लिए थे। जिनके बिल पास होने के लिए आरोपी डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह के पास लंबित थे। इन बिलों को पास करने के लिए आरोपी अधिकारी ने 22,000 रुपए मांगे। इसके लिए आरोपी 2000 रुपए पहले ही ले चुका था। अब 20,000 रुपये की डिमांड कर रहा है।
शिकायत मिलने पर तथ्यों की जांच के बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी कर आरोपी डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान उससे रिश्वत में लिए गए 20,000 रुपए बरामद कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना रोहतक में मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement