Director Khan visit to Jodhpur in Mines Safety Campaign,-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 31, 2023 1:59 am
Location
Advertisement

खान सुरक्षा अभियान में निदेशक खान का जोधपुर दौरा, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : शनिवार, 04 फ़रवरी 2023 4:05 PM (IST)
खान सुरक्षा अभियान में निदेशक खान का जोधपुर दौरा, यहां पढ़ें
जोधपुर । निदेशक माइंस संदेश नायक ने सिलिकोसिस की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु वेट ड्रिलिंग एवं उन्नत तकनीक से खनन करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत की भावना व निर्देशों के अनुसार समूचे प्रदेश में 23 जनवरी से एक माह का खान सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को निदेशक माइंस नायक ने जोधपुर में अधिकारियों व खनन संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली और खनन क्षेत्रों का दौरा भी किया।

नायक ने खनन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक में खानधारियों को सुरक्षित खनन करने पर जोर दिया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिलिकोसिस और सुरक्षित खनन को लेकर अतिगंभीर है। उन्हांने कहा कि राज्य के एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल स्वयं खान सुरक्षा अभियान की नियमित मोनेटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक से खनन किया जाता है तो इससे एक और जहां वेस्टेज नहीं होगी वहीं डस्ट आदि ना होने से कार्मिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने सिलिकोसिस की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु वेट ड्रिलिंग एवं उन्नत तकनीक से खनन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन खानधारियों द्वारा वेट ड्रिलिंग एवं सुरक्षित खनन नहीं किया जाएगा, उनके विरुद्ध विभाग द्वारा निरीक्षण कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खानधारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वर्तमान में अधिकांश खनन वायरशा मशीन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें वेट कटिंग होती है। इसके अतिरिक्त कार्विंग वर्क सीएनसी मशीन की सहायता से किया जा रहा है जिससे डस्ट का उत्पादन नहीं होता है। उन्होंने क्वारी लाइसेंस के अवधि वृद्धि हेतु निर्धारित प्रीमियम राशि को कम करने की मांग की।


जोधपुर वृत के अधीक्षण खनिज अभियंता धर्मेन्द्र लोहार ने जोधपुर वृत में खान सुरक्षा सप्ताह की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा फील्ड का दौरा किया जा रहा है और खान सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
एमएलपीसी के प्रतिनिधि राणा सेनगुप्ता ने खानों में वेट ड्रिलिंग हेतु नवीनतम तकनीक का उपयोग कर इस समस्या का निदान करने हेतु सुझाव दिया।

बैठक में खानधारियों के विभिन्न पत्थर उद्योग संघ के प्रतिनिधि, प्रोसेसिंग यूनिट के प्रतिनिधि, एमएलपीसी के प्रतिनिधि राणा सेनगुप्ता एवं खनिज विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय जेके गुरुबक्षानी, जोधपुर वृत्त के अधीक्षण खनि अभियंता धर्मेंद्र लोहार, खनि अभियंता श्याम कापडी, सहायक खनि अभियंता सोहन लाल सुथार उपस्थित रहे ।

खान विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में निदेशक संदेश नायक ने जोधपुर में सेंड स्टोन क्वारी लाइसेंस क्षेत्र एवं सेंड स्टोन की प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर सेंड स्टोन के खनन एवं प्रोसेसिंग का बारीकी से अवलोकन किया।

बेरीगंगा वन खंड के डायवर्जन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश


खान निदेशक संदेश नायक ने खनिज विभाग द्वारा वर्तमान में बेरीगंगा वन खंड के डायवर्जन हेतु प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा खनिज विभाग के अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर डायवर्जन की प्रक्रिया शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement