Delhi: Woman dies after being hit by DTC bus in Bawana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 31, 2023 1:50 am
Location
Advertisement

दिल्ली : बवाना में डीटीसी बस की चपेट में आने से महिला की मौत

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मार्च 2023 4:33 PM (IST)
दिल्ली : बवाना में डीटीसी बस की चपेट में आने से महिला की मौत
नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार दोपहर डीटीसी बस की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतका की पहचान क्षेत्र के स्वर्णनगर निवासी शीला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, डीटीसी बस द्वारा एफसीआई गोदाम मुख्य बवाना रोड के सामने एक घातक दुर्घटना के बारे में दोपहर 1.25 बजे नरेला पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कंट्रोल रूम कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद एक पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

अधिकारी ने कहा, महिला शीला मौके पर ही मृत पाई गई। वह अपने पति राम कुमार के साथ पीछे बैठी थी। उन्हें बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

अधिकारी ने कहा, उसके शव को एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और दोनों वाहनों, स्कूटी और बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है, जो मामूली रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद मौके से फरार हुए डीटीसी चालक पर रोक लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement