Advertisement
सोसाइटी की बैठक से पहले डीसी का दौरा, 73 दुकानदारों को मिला है नोटिस
अब क्योंकि इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स समिति की बैठक होनी है। लिहाजा हमीरपुर के डीसी अमरजीत सिंह ने यहां का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों से भी बात की। यहां और क्या कुछ हो सकता है? उनकी दिक्कतें क्या हैं, कैसे-कैसे उनमें सुधार हो सकता है। इन सब विषयों पर चर्चा हुई है। कई दुकानदारों ने कहा कि उनका किराया बहुत ज्यादा है। अब इसमें समिति का तो कोई कसर नहीं है। क्योंकि उन्होंने खुद बोली के जरिए यह कराए का निर्धारण करवाया है।
इस सोसाइटी के अध्यक्ष डीसी और मेंबर सेक्रेटरी एसडीएम होते हैं। जबकि कैशियर का काम नगर परिषद के हवाले रहता है। यानी किराया वसूली का सारा हिसाब किताब नगर परिषद देखती है। इसीलिए 73 लोगों को नगर परिषद ने नोटिस जारी कर तत्काल लंबित किराया जमा करवाने के आदेश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो इन सभी का मामला कोर्ट में जाएगा।
ईओ अजमेर ठाकुर का कहना है कि नोटिस जारी किए जा चुके हैं और लाखों की वसूली लंबित है। इसीलिए नोटिस जारी किए गए हैं। कई दुकानदार तो लंबे समय से कराया नहीं दे रहे। और अब कोर्ट में जाने के सिवाए उनके पास चारा भी कोई नहीं है। अभी समिति की बैठक भी प्रस्तावित है। इसलिए यह सारे विषय हैं,उसमें रखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement