Advertisement
राज स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लालपुरा से आठ खिलाड़ियों का चयन
इसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोधपुर में तीन बालकों ने प्रतिनिधित्व किया। जिसमें मोहित बैरवा, पंकज बैरवा, संदीप बैरवा राज्य स्तर पर खेलने गए। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सिकराय में वॉलीबॉल 19 वर्ष छात्र वर्ग में उपविजेता तथा 17 वर्ष छात्र वर्ग में वॉलीबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
17 वर्ष वॉलीबॉल में अंकित शर्मा और राजेश कुमार शर्मा का चयन हुआ 19 वर्ष वॉलीबॉल में लव शर्मा अभिषेक शर्मा और अंकुश बैरवा का चयन रींगस के लिए हुआ। अब तक वॉलीबॉल में 50 से ज्यादा खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल चुके है।
शारीरिक शिक्षक जितेंद्र सैनी ने बताया कि जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में लालपुरा ने लगातार 5-6 वर्षों से जीत हासिल की है। शूटिंगबॉल मे राहुल शर्मा नेशनल खेल चुका है। अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य चौथमल मीणा, उप प्रधानाचार्य भगवान सहाय बैरवा एवं विद्यालय समस्त स्टाफ ने बालकों का पुष्पमाला, प्रतीक चिन्ह एवं विजेता शील्ड देकर भव्य स्वागत किया। लालपुरा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
दौसा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement