Corruption case registered against Revenue Patwari who took bribe of Rs 1500 in exchange for giving copy of Intkaal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 13, 2024 10:32 am
Location
Advertisement

इंतकाल की कॉपी देने के बदले 1500 रुपए रिश्वत लेने वाले राजस्व पटवारी पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 फ़रवरी 2024 11:30 PM (IST)
इंतकाल की कॉपी देने के बदले 1500 रुपए रिश्वत लेने वाले राजस्व पटवारी पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज
फाजिल्का। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने फाजिल्का जि़ले के राजस्व हलका मुलियांवाली में तैनात राजस्व पटवारी सुभाष चंद्र के खि़लाफ़ 1500 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के विरुद्ध यह केस फाजिल्का के निवासी जगजीत सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भृष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई आनलाइन शिकायत के उपरांत दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी उसकी ज़मीन के इंतकाल की कापी देने के लिए उससे 500 रुपए रिश्वत माँग रहा है।
शिकायतकर्ता ने यह भी दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने इस केस में फ़र्द की कापियां देने के बदले उससे 1500 रुपए रिश्वत पहले ही ले ली है। शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को उक्त पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग भी सौंपी है।
जि़क्र योग्य है कि विजीलैंस रेंज फिऱोज़पुर की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत शिकायतकर्ता की तरफ से लगाए गए दोष सही पाये गए। इस रिपोर्ट के आधार पर उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्धी मामले की आगे जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement