Congress leader Rashid Alvi spews venom, calls Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath a poisonous snake-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 12:00 am
Location
Advertisement

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का विवादित बयान, सीएम योगी को बताया ‘अजगर’

khaskhabar.com : सोमवार, 14 जनवरी 2019 11:52 AM (IST)
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का विवादित बयान, सीएम योगी को बताया ‘अजगर’
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दिया है। अमरोहा में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने योगी आदित्यनाथ की तुलना जहरीले अजगर से की है।

राशिद अल्वी ने योगी आदित्यनाथ की तुलना अजगर से करते हुए कहा कि जंगल में रहने वाला अजगर जो पूंछ से लेकर मुंह तक जहर से भरा होता है उसे भी योगी के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती है कि मुझसे ज्यादा जहर इस आदमी में कहां से आ गया। राशिद अल्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज निराशा का माहौल है। लेकिन प्रदेश सरकार झूठे वादे और दावे कर रही है।

कांग्रेस 80 सीटों पर अकेले लडेगी चुनाव...

राशिद अल्वी ने बताया कि कांग्रेस अपने बलबूते प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि ये बेहतर होगा कि फॉसिस्ट ताकतों को रोकने के लिए समान विचार वाले दल एक साथ आएं। लेकिन ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement