Advertisement
कांग्रेस सरकार तालाबंदी की सरकार : बिंदल
डाॅ0 बिन्दल ने सिरमौर जिला कांग्रेस और नाहन के कांग्रेस के नेताओं के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित में खोली गई तहसीलें, पटवार सर्कल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वैटनरी डिस्पेंसरी बंद करने के बाद अब स्कूलों को बंद करने का काम शुरू हुआ है।
उन्होनें कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढोलसरी को बंद करके उसके बच्चों को जंगला भूड स्कूल भेजा जा रहा है। इसी प्रकार बकारला स्कूल को बंद करके उसके बच्चों को सुरला स्कूल में और नगोली स्कूल को बंद करके उसके बच्चों को तालों भेजा जा रहा है।
डाॅ0 बिन्दल ने नाहन कांग्रेस के नेताओं को कहा कि वो एक बार स्वयं ढोलसरी से जंगला भूड जाकर वापिस आ जाए तो स्कूल जरूर बंद कर देना, क्योंकि ढोलसरी से जंगला भूड का 8 किलोमीटर का पैदल रास्ता चढ़ाई, उतराई, खराब रास्तों व जंगलों से घिरा है और यदि किसी कांग्रेस नेता में हिम्मत है तो वे पैदल जाकर वापिस आ जाएं। पहले इन कांग्रेस के नेताओं ने कालाअंब की तहसील बंद की, पंजाहल, सैनवाला और त्रिलोकपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद किए, 5 पटवार सर्कल, 3 वैटनरी डिस्पेंसरी बंद की और अब स्कूल बंद करके नाहन की जनता को बहुत बड़ा ईनाम दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सोलन
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement