Advertisement
सीएम ने पठानकोट में 800 करोड़ के बेवरेजज़ प्लांट की आधारशिला रखी

पठानकोट /चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों के समूचे विकास को यकीनी बनाने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराया है और आज उन्होंने 800 करोड़ रुपए की लागत वाले अत्या-आधुनिक मैसर्ज वरुण बेवरेजज़ लिमिटिड संगठित प्लांट की आधारशीला रखी।
मुख्यमंत्री ने सिखों के नौवें गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रोजैक्ट इस क्षेत्र के विकास के लिए मील-पत्थर साबित होगा जिसके लिए उनकी सरकार विभिन्न औद्योगिक और आर्थिक कदमों और रियायतों के द्वारा सख्त कोशिशें कर रही है ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के औद्योगिक विकास को राह पर लाने के लिए उनकी सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 3700 करोड़ रुपए के 144 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए है । लगभग 41.4 एकड़ क्षेत्रफल में लगाया जा रहा यह प्लांट दो पड़ावों में तैयार होगा । यह लगभग 2000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजग़ार मुहैया करवाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट के साथ इस क्षेत्र में आर्थिक सरगर्मियों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और यह स्थानीय कारोबारियों के लिए भी लाभकारी होगा । यह प्लांट 12 महीनों में काम करना शुरू कर देगा । यह डेयरी, जूस और कार्बोनेटिड सॉफ्ट ड्रिंक्स वाला देश में पहला संगठित प्लांट होगा जो स्थानीय दूध उत्पादक किसानों से ताज़ा दूध लेकर अपने प्रयोग में लायेगा । नीबू जाति के फलों से जूस तैयार किया जायेगा जो कि पंजाब में पेप्सी के दिशा -निर्देशों अधीन बनाऐ जाएंगे । दूध की सप्लाई करने वाले कम से -कम 10 हज़ार किसानों को इससे लाभ पहुंचेगा और उनकी आमदन में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह लीची और नीबू जाति के फलों की पैदावार करने वाले इस क्षेत्र के किसानों को इस प्रोजैक्ट से लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पठानकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
