Advertisement
बॉयज स्कूल हमीरपुर में दो महिला टीचरों का मामला : अचानक पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन ने खुद देखा विवाद
हमीरपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो महिला टीचरों के दरमियान हुआ विवाद अच्छी खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। विवाद का रूप स्वरूप ही ऐसा था, जिसकी चर्चा शहर तक फैल गई। यदि डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन सैल अचानक घटनाक्रम के समय स्कूल नहीं पहुंचे होते, तो शायद इसका पता नहीं चलता। लेकिन अब जो हुआ उस बारे में कहा जा रहा है कि मामला लंबे समय से चल रहा है।
वीरवार को तो एक और ट्रेलर स्कूल में घटित हो गया। डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन नवीन शर्मा ने इस सारे घटनाक्रम और मामले की रिपोर्ट प्रिंसिपल से तलब की है। यह रिपोर्ट सोमवार को डिप्टी डायरेक्टर को सौंपी जाएगी। क्योंकि अवकाश होने के कारण तीन दिन स्कूल बंद रहेगा।
दर असल में शहर के स्कूलों में किस तरह के विवाद कोई नई बात नहीं है आए दिन कोई ना कोई घटनाक्रम होते रहते हैं लेकिन जब परंपरागत रूप से टीचर इन्हीं स्कूलों में इधर से उधर होते रहते हैं। तो फिर विवाद भी होने हैं।
अब यह जो विवाद हुआ है, उसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि सफाई व्यवस्था को लेकर स्कूल प्रिंसिपल ने संबंधित कुछ टीचर्स की ड्यूटी क्षेत्र के हिसाब से जैसे बनती थी, वैसे बनती हुई थी। किसी के जिम्मे में कुछ था। इसी पर विवाद हुआ।
लेकिन असल समस्या विवाद की नहीं है जिस तरीके से एक महिला टीचर ने विवाद के दौरान घटनाक्रम किया वह चर्चा में आया और खुद डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन सेल भी अपनी मौजूदगी के बीच इसे देखने में कामयाब रहे। यदि अचानक स्कूल कैंपस नहीं पहुंचे होते, तो शायद इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा तो होती लेकिन इसकी भनक दूर तक न जाती। अब जांच रिपोर्ट में स्कूल प्रिंसिपल मुस्ताक मोहम्मद, डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन सेल नवीन शर्मा को जो भी रिपोर्ट देंगे, उसका पता तो सोमवार को ही चलेगा। लेकिन जिला मुख्यालय के इन स्कूलों में यदि ऐसा ही हाल रहा, तो फिर यह विद्यालय 'आदर्श' कैसे बन पाएंगे?
इधर, डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन सैल नवीन शर्मा से इस घटनाक्रम को लेकर जब जानकारी चाहिए तो उनका कहना था कि स्कूल प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी गई है। सोमवार को रिपोर्ट प्रिंसिपल देंगे। क्योंकि 3 दिन छुट्टी के हैं।
उसके बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। स्कूल के माहौल को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिए जाएगा और इसमें बेहतरी लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement