captain always be against farmers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 10:57 am
Location
Advertisement

कैप्टन हमेशा किसान एवं गरीब विरोधी रहा है -बादल

khaskhabar.com : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 5:57 PM (IST)
कैप्टन हमेशा किसान एवं गरीब विरोधी रहा है -बादल
मुक्तसर साहिब। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह ने विरोधियों को चुनौती दी है कि वे एक कार्य बताएं जो उन्होंने देश व पंजाब की भलाई के लिए किया है। सोमवार को लंबी विधानसभा क्षेत्र के संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप पार्टी झूठे वादे वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी की ना तो कोई शानदार पृष्ठभूमि है और ना ही देश तथा राज्य के लोगों की भलाई के लिए कोई योगदान है। उन्होने कहा कि आप पार्टी मौका परस्त और दल बदलू लोगों का टोला है जिन्होंने सत्ता की लालसा के लिए बार बार पार्टियां बदली है। ऐसे लोगों से पंजाब के भले की उम्मीद रखनी बहुत बड़ी भूल होगी। स. बादल ने कहा कि इन लोगों का एक मात्र ऐजेंडा राज्य में सत्ता हासिल करना है।

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement