Bus falls into ditch on Lucknow-Agra Expressway, 42 injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:25 am
Location
Advertisement

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरी बस, 42 घायल

khaskhabar.com : रविवार, 23 जून 2024 10:38 AM (IST)
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरी बस, 42 घायल
कन्नौज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में 42 लोग घायल हो गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एक निजी डबल डेकर बस थी, जो जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। अल सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ।

घायलों में 30 को इलाज के लिए सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ।

घायल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement