Bullies fired on a young man in Ghaziabad-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:17 am
Location
Advertisement

गाजियाबाद में दबंगों ने की युवक पर फायरिंग

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 मार्च 2024 10:19 AM (IST)
गाजियाबाद में दबंगों ने की युवक पर फायरिंग
गाजियाबाद । गाजियाबाद के कौशांबी थाना इलाके में सोमवार की रात दबंगों ने ईडीएम मॉल के पास एक युवक पर फायरिंग कर दी। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक अंकित की गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के डाबर चौराहे पर दुकान है। वह सोमवार की रात दुकान बंद कर ईडीएम मॉल की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में ईडीएम मॉल के पास इकट्ठा दबंगों से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर उन्होंने अंकित पर गोलियों से हमला कर दिया।

अंकित के चाचा प्रवीण के मुताबिक नगर निकाय चुनाव में हुई रंजिश के चलते दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की थी। वहीं एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया की अंकित गोली लगने से घायल हुआ है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement