BJP leader Raghuveer Singh Bhoodoli gave grand welcome to Parivartan Yatra in Neemkathana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:27 am
Location
Advertisement

नीमकाथाना में भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली ने किया परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 9:11 PM (IST)
नीमकाथाना में भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली ने किया परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत
नीमकाथाना। जिले में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने भव्य स्वागत किया । परिवर्तन यात्रा जैसे ही भूदोली बंधा की ढाणी, खेतड़ी रोड पर पहुंची, यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता ने जोरदार स्वागत करके यह बता दिया कि जिले की जनता और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है ।


इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई थी। चाहे किसानों की कर्जमाफी का मामला हो, बिजली-पानी के बिलों का मामला हो, या रोजगार का मामला, या कानून व्यवस्था का मामला , हर मुद्दे पर गहलोत सरकार विफल रही है । पिछले पांच साल में प्रदेश में सिर्फ 10 प्रतिशत किसानों का भी कर्जा माफ नहीं हुआ है । वहीं कर्जा माफ नहीं होने के कारण किसानों को रिकवरी के नोटिस मिले, जिसके चलते किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़े ।

रघुवीर सिंह भूदोली ने कहा कि राजस्थान में बिजली की दरें सबसे ज्यादा है और 100 यूनिट बिजली फ्री करने का सिर्फ ढकोसला किया जा रहा है । यही हाल बेरोजगारी भत्ते का है । सिर्फ दो साल तक गिने-चुने बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता मिला ।


उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में आज सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर है । लेकिन जल जीवन मिशन की योजना को गहलोत सरकार ने फेल कर दिया है । केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये की धनराशि राजस्थान को भेजी, लेकिन इसका बजट अन्य मद में खर्च कर दिया गया । जिले से आधा किमी दूर कुंभा लिफ्ट परियोजना है, लेकिन इसकी डीपीआर नहीं बनने और काम में अडंगा लगने से क्षेत्र की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष बाद में नीमकाथाना जिला पिछड़ा हुआ है ।

लेकिन अब प्रदेश के साथ क्षेत्र की जनता का भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है और राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होकर ही रहेगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement