BJP leader booked for threatening doctor-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 8:00 pm
Location
Advertisement

डॉक्टर को धमकाने के आरोप में बीजेपी नेता पर केस दर्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 01 नवम्बर 2022 12:11 PM (IST)
डॉक्टर को धमकाने के आरोप में बीजेपी नेता पर केस दर्ज
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को धमकाने और उस पर बंदूक तानने के आरोप में भाजपा के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर के एएसपी संजय कुमार ने बताया कि रविवार मध्यरात्रि को डॉक्टर करण गुप्ता सरकारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर थे, तभी सीने में दर्द की शिकायत लेकर अंशुल अग्निहोत्री अस्पताल पहुंचे। उनको ईसीजी के लिए भेजा गया।

शुरुआती जांच में पता चला कि इस दौरान भाजपा की महानगर यूनिट के उपाध्यक्ष राजकमल बाजपेयी वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे।

एएसपी ने कहा कि बाजपेयी ने कथित तौर पर डॉक्टर की गर्दन पकड़ ली, उसके साथ मारपीट की और बंदूक भी तान दी।

हालांकि भाजपा नेता ने कहा कि मरीज के उसे अस्पताल बुलाया था, क्योंकि उसे उचित इलाज नहीं मिल रहा था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement