Advertisement
टिकट को लेकर नीमकाथाना में भाजपा की गुटबाजी उजागर, ऑडियो क्लिप वायरल
वायरल ऑडियो के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता लोकेश शर्मा को प्रेम सिंह बाजोर के समर्थक श्रीपाल सिंह ने फोन करके धमकाया है । आरोप है कि श्रीपाल सिंह ने कहा है कि प्रेम सिंह बाजोर का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है । बाकी लोग प्रेम सिंह बाजोर के पैरों की धूल है । बाजोर के ऑफिस का खर्च पांच साल का 7 करोड़ रुपये होता है । आईएएस आईपीएस चमकादड़ की तरह चिपके रहते है । वही वायरल ऑडियो के मुताबिक लोकेश सारस्वत स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा उठा रहे है और कह रहे है कि चुनाव के वक्त अचानक बाहर के लोग आ जाते है । इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौच भी होती है ।
आपको बता दे कि नीमकाथाना अब जिला बन गया है और पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह भूदोली अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन कर चुके है । इससे स्थानीय और बाहरी व्यक्ति को लेकर राजनीति तेज हो रही है और टिकट की दावेदारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच इस तरह की नोंक-झोंक सामने आ रही है ।
यह न्यूज चला देता हूं...।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
नीम का थाना
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement