Bikaner land deal case: hearing on Robert Vadra petition today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2023 6:26 am
Location
Advertisement

Bikaner land deal case: राॅबर्ट वाड्रा की याचिका पर आज सुनवाई

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 10:37 AM (IST)
Bikaner land deal case: राॅबर्ट वाड्रा की याचिका पर आज सुनवाई
जोधपुर। जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) में आज राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर सुनवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार, बीकानेर में 275 बीघा जमीन खरीद के मामले में स्काईलाइट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ईडी की कार्रवाई रोकने के लिए याचिका लगाई गई थी, इस पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने दिसंबर 2018 में स्काईलाइट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

पिछली कई सुनवाई पर मामला टलता जा देख ईडी के वकील ने गत सुनवाई पर ऐतराज जताया था। गिरफ्तारी पर लगी रोक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी राजस्थान हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा था। ईडी के तरफ से वकीलों ने कहा था कि हाईकोर्ट रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर जल्दी सुनवाई कर फैसला करे। ईडी बीकानेर में खरीदे गए जमीन के पैसे के लेन-देन की जांच कर रहा है। इसी को लेकर जयपुर में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा से पूछताछ भी की गई थी। वहां पर प्रियंका वाड्रा ने आकर उनका साथ दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement