Bayana-Bharatpur. Drinking water crisis in Bayana: Women submitted memorandum to the administration-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:10 am
Location
Advertisement

बयाना में पेयजल संकट : महिलाओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

khaskhabar.com : सोमवार, 07 अक्टूबर 2024 6:21 PM (IST)
बयाना में पेयजल संकट : महिलाओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
बयाना-भरतपुर। में पेयजल की समस्या से जूझ रहे कस्बेवासियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। पिछले दो माह से अधिक समय से पानी की नियमित सप्लाई न होने से परेशान महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वे जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क करती हैं, तो उन्हें बिजली सप्लाई की समस्या बताकर मामला टाल दिया जाता है।


स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब जलदाय विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर आम जनता को गुमराह करते हैं। इस वजह से कस्बेवासियों की समस्याएँ सुलझने के बजाय और उलझती जा रही हैं।

महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकला, तो वे आंदोलन का सहारा लेंगी। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाए कि कुछ कॉलोनियों को सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। यह मामला बयाना कस्बे के भीतरबाड़ी मोहल्ले से जुड़ा हुआ है, जहाँ लोग पिछले कई दिनों से पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

क्षेत्र की जनता अब प्रशासन से ठोस कार्यवाही की उम्मीद कर रही है, ताकि उन्हें इस समस्या से जल्द राहत मिले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement