bathinda news : Nitin Gadkari will inaugurates national highway in Bathinda -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 1, 2023 4:16 am
Location
Advertisement

नितिन गडकरी करेंगे 6082.7 करोड़ रुपए की सड़कों का उद्घाटन

khaskhabar.com : रविवार, 13 मई 2018 11:43 PM (IST)
नितिन गडकरी करेंगे 6082.7 करोड़ रुपए की सड़कों का उद्घाटन
बठिंडा/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में 14 मई को जीरकपुर -बठिंडा सैक्शन राष्ट्रीय मार्ग 7 और श्री अमृतसर साहिब-बठिंडा सैक्शन राष्ट्रीय मार्ग 54 का उद्घाटन किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे।

पंजाब सरकार के लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि 216.35 किलोमीटर लम्बे जीरकपुर -बठिंडा सैक्शन राष्ट्रीय मार्ग 7 के निर्माण में 3188.70 रुपए करोड़ की लागत आई है ,जबकि 174.64 किलोमीटर लम्बे श्री अमृतसर साहिब -बठिंडा सेक्शन राष्ट्रीय मार्ग 54 का निमार्ण 2894.00 रुपए करोड़ की लागत से किया गया है। उन्होंने कहा कि जीरकपुर-पटियाला -संगरूर -बरनाला -बठिंडा में से गुजरते 216.35 किलोमीटर लम्बे जीरकपुर -बठिंडा सैक्शन में 2 रेलवे ओवर ब्रिज और 16 फ्लाई ओवर बनाए गए हैं। इसी तरह इस मार्ग पर एक बड़ा ब्रिज, 40 छोटे ब्रिज और 7 फूट-ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इस मार्ग पर 32 मेजर जंक्शन और 212 छोटे जंक्शन हैं। इस मार्ग पर 138.33 किलोमीटर लम्बी सर्विस रोड और इतनी ही लम्बी आर.सी.सी. ड्रेन बनाई गई है। इसी तरह अमृतसर -हरीके -मक्खू -जीरा -तलवंडी -फरीदकोट -कोटकपुरा -बठिंडा में से गुजरते राष्ट्रीय मार्ग 54 पर तीन रेलवे ओवर ब्रिज और पांच फ्लाई ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इसी तरह इस सड़क पर तीन बड़े ब्रिज, 53 छोटे ब्रिज और एक फुट- ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर 44.335 किलोमीटर लम्बी सर्विस रोड और 72.382 किलोमीटर लम्बी आरसीसी ड्रेन बिछवाई गई है। इसी तरह इस सड़क पर 31 मेजर जंक्शन और 171 माइनर जंक्शन बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement