Advertisement
ठग दंपति को पुलिस ने दबोचा

फाजिल्का। सदर थाना की पुलिस ने सरकारी महकमे में मुलाजिम लगाने के नाम पर
लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में एक ठग दंपति को गिरफ्तार किया है। यह
दंपत्ति फाजिल्का के गांव गुलाबा भैणी के रहने वाले हैं। इन्होंने फाजिल्का
जिला के और आसपास के कई बेरोजगार लोगों को सरकारी महकमे में सरकारी नौकरी
लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करके बेरोजगारों को लाखों रुपए की चपत
लगाई है। पुलिस की मानें तो इस दंपति ने 50 लाख से ज्यादा रुपए अलग-अलग
मामलों में लोगों से इकट्ठे किए हैं। जिनमें किसी को भी नौकरी नहीं दिलवाई
और उनको झांसे में रखकर पैसे ऐंठते रहे जिस दंपत्ति में परमजीत सिंह और
उसकी पत्नी निर्मला देवी दोनों ही बेरोजगार लोगों को सरकारी विभाग जैसे वन
विभाग में पटवारी, बैंक और फूड सप्लाई और पुलिस महकमे में सरकारी
मुलाजिम भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए ऐठे हैं। जिसकी शिकायतें मिलने
पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं जिसमें इनको
आज पेश अदालत करके 3 दिन का रिमांड लिया गया है और रिमांड के दौरान इनसे और
भी लोगों से की गई ठगी के मामले सामने आने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फाजिल्का
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
