Anandpur Sahib Member Parliament Prem Singh Chandumajra Sarcasm on CM Captain Amarinder Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 1:01 pm
Location
Advertisement

वो 100 बड़ी गप्पे तो सुना सकते हैं परंतु उपलब्धियां नहीं-चंदूमाजरा

khaskhabar.com : गुरुवार, 29 जून 2017 10:27 AM (IST)
वो 100 बड़ी गप्पे तो सुना सकते हैं परंतु उपलब्धियां नहीं-चंदूमाजरा
श्री आनंदपुर साहिब। राज्य में कांग्रेस सरकार के सौ दिन पूरे होने पर कटाक्ष करते हुए श्री आनंदपुर साहिब से मेंबर पार्लियामेंट प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि अमरिंदर सिंह अपने 100 दिन के कार्यकाल की 100 बड़ी गप्पे तो गिना सकते हैं, परंतु उपलब्धियां नहीं। उन्होंने कहा कि जो कैप्टन ने चुनाव से पहले पंजाब की जनता के साथ वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तरफ से राज्य में ट्रक यूनियनों को खत्म करने का फैसला सरमायदार और अमीर लोगों को खुश करने के लिए लिया गया फैसला है।

दस्तार की बेअदबी संबंधी पूछे सवाल में चंदूमाजरा ने कहा कि अगर स्पीकर साहिब चाहते तो दस्तार की बेअदबी को रोक सकते थे, परंतु उन्होंने ऐसा ना करके दस्तार की बेअदबी करवाई है। वहीं पर जोगा सिंह की दस्तार की हुई बेअदबी के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जोगा सिंह कांग्रेस का एजेंट है और जब यह विवाद हुआ था तो वह शराब पीकर वहां आया था, जिसकी वजह से यह सारा मामला गरमाया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement