Akhilesh Yadav demands dismissal of Union Minister Ajay Mishra Teni-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 12:12 pm
Location
Advertisement

अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 दिसम्बर 2021 11:23 AM (IST)
अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है, क्योंकि एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी की घटना 'सुनियोजित' थी। जौनपुर में लगातार दूसरे दिन अपनी विजय यात्रा पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, "सच्चाई सामने आ गई है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि लखीमपुर खीरी में भाजपा से जुड़े लोगों ने एक साजिश के तहत उन्हें कुचलकर किसानों की हत्या की थी। अगर भाजपा में नैतिकता बची है, तो तुरंत उस मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए जो इस मामले में भी आरोपी है।"

उन्होंने बुधवार शाम लखीमपुर में पत्रकारों के साथ जिस तरह से अजय मिश्रा टेनी ने बदसलूकी की, उसकी भी उन्होंने निंदा की।

यात्रा के दौरान अपनी जनसभाओं में भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा की हताशा बढ़ रही है। हार का डर बीजेपी को दूसरे राज्यों के नेताओं को राज्य में लाने पर मजबूर कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विजय यात्रा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि साइकिल (सपा चुनाव चिन्ह) राज्य से सांड और बुलडोजर फेंकने जा रही है।

महंगाई और बेरोजगारी की बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछले तीन महीने में पेट्रोलियम तेल कंपनियों का मुनाफा 600 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है, लेकिन सरकार गरीबों को कोई राहत देने की बजाय अमीरों के खजाने को बढ़ाने में लगी है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि किसानों की आय दोगुनी करने के वादे झूठे साबित हुए हैं जबकि भाजपा शासन में महंगाई दोगुनी हो गई है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती नाराजगी और आगामी चुनावों ने भाजपा को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया है।

अखिलेश ने सभी के लिए न्याय, नौकरी के अवसर और बिना किसी भेदभाव के कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement