Akhilesh met BSP MP, market of speculation hot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 12:10 am
Location
Advertisement

बसपा सांसद से मिले अखिलेश, अटकलों का बाजार गर्म

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मार्च 2023 10:31 AM (IST)
बसपा सांसद से मिले अखिलेश, अटकलों का बाजार गर्म
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सांसद रितेश पांडेय के बीच हुई मुलाकात ने लोकसभा चुनाव से पहले उनके सपा में शामिल होने की अटकलों को हवा दे दी है। रितेश के पिता राकेश पांडेय सपा विधायक हैं। सोशल मीडिया पर अखिलेश और रितेश पांडेय की मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हो रही है। 2019 में सपा और बसपा के गठबंधन होने पर रितेश पांडे ने बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था।

उनके पिता राकेश पांडे बसपा में थे, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए और अंबेडकर नगर में जलालपुर सीट से जीते।

बैठक के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रवक्ता ने कहा, विभिन्न राजनीतिक दलों के कई लोग सपा में शामिल होना चाहते हैं और ऐसी बैठकें नियमित होती हैं।

बसपा नेताओं ने कहा कि बैठक एक 'गंभीर' मामला है और बसपा अध्यक्ष मायावती आवश्यक कार्रवाई करेंगी, क्योंकि पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन कभी बर्दाश्त नहीं किया गया है।

रितेश पांडे टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement