Agra-Lucknow expressway collides with bus truck, seven people die-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 12:06 am
Location
Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ट्रक से जा टकराई, सात लोगों की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 21 अप्रैल 2019 12:00 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ट्रक से जा टकराई, सात लोगों की मौत
मैनपुरी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर में 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसमें करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

थाना करहल के प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि शनिवार देर रात यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। ओवर टेक करने के चक्कर में बस की ट्रक से भिड़त हो गई, जिसमें ड्राइवर समेत सात लोगों की मौत हो गई। करीब 30 लोग घायल हैं, जिन्हें सैफई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसा करहल थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 87 के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जिला प्रशासन के आलाधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement