Administration reached home to fix family ID, disabled and widow got relief-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 30, 2023 8:50 pm
Location
Advertisement

फैमली आईडी ठीक करने घर पहुंचा प्रशासन, विकलांग और विधवा को मिली राहत

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 6:36 PM (IST)
फैमली आईडी ठीक करने घर पहुंचा प्रशासन, विकलांग और विधवा को मिली राहत
रोहतक। पिछले दिनों गांव मदीना से विकलांग राजकर्ण दांगी और उनकी विधवा भाभी गुड्डी दांगी और रोहतक से रामकुमार जांगड़ा की फैमिली आईडी में हुई गड़बड़ी ठीक करने प्रशासन उनके घर पहुंचा। इस गड़बड़ी की वजह से अधिकारियों द्वारा पीला राशन कार्ड काट दिया था। कहीं भी सुनवाई न होने के बाद ये नवीन जयहिन्द के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।
नवीन जयहिंद ने बताया कि इसके बाद प्रशासन ने इनके घर पर जाकर इनकी समस्या का समाधान किया। जयहिन्द ने मोबाइल नंबर 7027-811-811 जारी करते हुए बताया कि अगर किसी विकलांग, विधवा व बुजुर्ग को फैमली आईडी की वजह से पेंशन, राशन कार्ड व आय सम्बंधित समस्या हो तो हमे कॉल करके बताए।

सभी फरियादी मंगलवार 21 मार्च, दोपहर 12 बजे, सेक्टर-6 बाग, राजीव गांधी स्टेडियम के सामने (रोहतक) जयहिन्द के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचेंगे। अगर प्रशासन उनके घर पहुंचता है और समस्या का समाधान करता है तो प्रशासन प्रशंसा के काबिल है। वरना जल्द ही हम इन सबको लेकर पहले डीसी ऑफिस और बाद में मुख़्यमंत्री आवास पर जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement