ADJ Poonam Tyagi killed in accident on Agra-Lucknow Expressway-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 30, 2023 6:15 pm
Location
Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में एडीजे पूनम त्यागी की मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023 3:50 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में एडीजे पूनम त्यागी की मौत
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तैनात अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो) पूनम त्यागी की मंगलवार को कार हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें एडीजे और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों को सैफई के पीजीआई ले गए, जहां डॉक्टरों ने एडीजे को मृत घोषित कर दिया, वहीं ड्राइवर का इलाज चल रहा है।

एडीजे पूनम त्यागी दो दिन की छुट्टी के बाद अपनी कार से मैनपुरी लौट रही थीं।

क्षतिग्रस्त कार को पुलिस चौकी उरावर में भिजवा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पूनम के पति मेरठ के एक कोर्ट में तैनात हैं।

शव का पोस्टमार्टम सैफई पीजीआई में कराया जा रहा है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement