Advertisement
हथियार लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा नेमा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

भरतपुर । थाना हलैना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे नैमा उर्फ नेमीचंद गिरोह के सक्रिय सदस्य विजयपाल उर्फ मोटा पुत्र श्रीचंद (35) निवासी मसारी थाना कठूमर जिला अलवर को नाकाबंदी में गिरफ्तार कर एक कट्टा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। विजयपाल के विरुद्ध थाना कठूमर में संपत्ति संबंधी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया थानाधिकारी हलैना विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हार्डकोर इनामी अपराधी नैमा उर्फ नेमीचंद गिरोह का सक्रिय सदस्य विजयपाल उर्फ मोटा पंडित किसी वारदात की फिराक में गांव बाई आया हुआ है। सूचना पर थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने बाई- बेवर रोड पर पहुंच नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान सूचना के अनुसार संदिग्ध विजयपाल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख खेतों की तरफ भागने लगा। जिसका पीछा कर टीम ने पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध हथियार मिले। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया थानाधिकारी हलैना विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हार्डकोर इनामी अपराधी नैमा उर्फ नेमीचंद गिरोह का सक्रिय सदस्य विजयपाल उर्फ मोटा पंडित किसी वारदात की फिराक में गांव बाई आया हुआ है। सूचना पर थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने बाई- बेवर रोड पर पहुंच नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान सूचना के अनुसार संदिग्ध विजयपाल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख खेतों की तरफ भागने लगा। जिसका पीछा कर टीम ने पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध हथियार मिले। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
