Action by Rathanjana police station in Pratapgarh district: Smuggler fled leaving Scorpio after being chased by police, opium poppy powder worth Rs 61.35 lakh seized from Scorpio-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 6:09 am
Location
Advertisement

प्रतापगढ़ जिले में थाना रठांजना पुलिस की कार्रवाई : पुलिस के पीछे करने पर स्कॉर्पियो छोड़ भागा तस्कर, स्कॉर्पियो से 61.35 लाख कीमत का अफीम डोडा चूरा जब्त

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2024 8:13 PM (IST)
प्रतापगढ़ जिले में थाना रठांजना पुलिस की कार्रवाई : पुलिस के पीछे करने 
पर स्कॉर्पियो छोड़ भागा तस्कर, स्कॉर्पियो से 61.35 लाख कीमत का अफीम डोडा
 चूरा जब्त
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में गश्त के दौरान तेज गति से भाग रही सन्दिग्ध स्कॉर्पियो का थाना रठांजना पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर गाड़ी सवार तस्कर रास्ते में ही गाड़ी को मौके पर छोड़ फरार हो गया। गाड़ी से पुलिस ने 409 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 61 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई है।


कार्यवाहक एसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीओ हेरम्भ जोशी के मार्गदर्शन में एसएचओ दीपक कुमार मय टीम द्वारा शुक्रवार को गश्त की जा रही थी। इसी दौरान काजली खेड़ा से लालपुरा जाने वाली कच्ची रोड पर एक स्कॉर्पियो तेज गति से जाती हुई दिखाई दी।

सन्दिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो का पीछा किया तो वाहन चालक गाड़ी को लालपुरा से कनोरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले गया। बरसात के कारण कीचड़ होने से वह गाड़ी को ज्यादा दूर नहीं भगा पाया और पुलिस को आता देख रास्ते मे गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी में 21 प्लास्टिक के कट्टों से 409 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला।

अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा एवं स्कॉर्पियो जप्त कर थाना रत्नजाना पुलिस एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement