Acid attack on mother and son in Lucknow-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 31, 2023 1:46 am
Location
Advertisement

लखनऊ में मां-बेटे पर हुआ तेजाब से हमला

khaskhabar.com : रविवार, 29 जनवरी 2023 4:22 PM (IST)
लखनऊ में मां-बेटे पर हुआ तेजाब से हमला
लखनऊ| लखनऊ में गोमती नगर के विराम खंड इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने एक महिला और उसके बेटे पर तेजाब से हमला कर दिया। गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
खबरों के मुताबिक, 16 साल के विकास वर्मा और 40 साल की उनकी मां अनीता वर्मा पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने हमला किया, जिन्होंने उन पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए।
सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि महिला और उसके बेटे को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि हमले के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। अपराधियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement