Accused arrested for stealing gold chain from hotel, goods recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:50 am
Location
Advertisement

होटल से सोने की चेन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 7:37 PM (IST)
होटल से सोने की चेन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद
जयपुर। जयपुर के होटल वैष्णवी में ठहरे एक पर्यटक परिवार की सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम जयपुर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार (आईपीएस) ने बताया कि दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को परिजनों द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें बताया गया था कि दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को परिवार जयपुर भ्रमण के लिए आया था और होटल में ठहरा था। होटल के कमरे में शिफ्टिंग के दौरान, रूम बॉय आफताब खान ने सोने की चेन चुरा ली थी।


परिवार की शिकायत के अनुसार, उनकी माताजी ने अपने गले की सोने की चेन उतारकर बैग में रखी थी, जिसकी कीमत लगभग ₹1,23,257 थी। जब परिवार जयपुर से लौटकर होटल आया, तो उन्हें पता चला कि चेन बैग में नहीं है। इसके बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और होटल के स्टाफ से पूछताछ की।

जांच के दौरान, रूम बॉय आफताब खान की गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, और वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को 9 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आफताब ने स्वीकार किया कि उसने नया मोबाइल फोन खरीदने के लालच में चेन चोरी की थी। आरोपी आफताब खान पुत्र इज़्ज़तयार खान निवासी माणकनगर जयपुर से सोने की चेन बरामद कर ली गई है।

आरोपी के खिलाफ धारा 331 और 305 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement