Advertisement
टौणीदेवी क्षेत्र में NH-03 पर हादसा : पास देने के बाद धंसने लगा डंपर, ड्राइवर ने लगाई छलांग बाल-बाल बचा
बताया गया कि सामने से आ रहे दूसरे वाहनों को पास देते समय यह हादसा हुआ है। ड्राइवर जिस स्थान पर वाहन को ले गया, वहां पर डंगा तो लगा था, लेकिन जमीन गीली थी, यही कहा जा रहा है। ड्राइवर का कहना था कि बैक गियर काम नहीं कर रहा था और इस बारे में कंपनी को पहले भी कई बार बताया गया। यहां भी वैसा ही हुआ, जब वहां खतरनाक जगह पर पहुंच गया, तो बगल में जाने वालों ने उन्हें तुरंत उतरने की सलाह दी। और फिर पल भर में ही हादसा हो गया।
निर्माण कंपनी पहले से विवाद में, छह हादसे हो गए;
जो निर्माण कंपनी इस नेशनल हाईवे पर काम कर रही है वह पहले से ही विवादों में है। पिछले रोज यहां पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आए आदेशों के मुताबिक निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची गई थी। इससे पहले भी कई जगह पर इसी तरह के डंपर हादसे का शिकार हो चुके हैं।
इनमें तकनीकी खामियां बेशुमार हैं, यही वजह है कि इस बार छठा हादसा हो गया। लेकिन निर्माण कंपनी गौर नहीं कर रही। यही कहा जा रहा है। बुधवार सुबह का यह हादसा दरकोटी गांव के पास हुआ। जिसमें यह हादसा हुआ तब डंपर खाली था और बस निर्माण सामग्री छोड़कर फिर से कोहलू सिद्ध स्थित प्लांट पर जा रहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement