Advertisement
नोटबंदी से भारत देश में कितना कालाधन बाहर आया -आप

नवांशहर। अम्बेडकर चौक पर आम आदमी पार्टी के
वालिंटयर की तरफ से नोटबंदी के खिलाफ किये गए रोष प्रदर्शन में कही और जमकर
प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए।
इस मौके आप के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा की नोटबंदी के 100 दिन हो गए है देश के अलग अलग भागो में में करीब 100 के करीब लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी। जबकि देश प्रधानमंत्री ने सिर्फ 50 दिन ही माँगा था लेकिन देश की हालात अभी ठीक ढंग से नहीं सुधरी है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा यह कहा जाता है की नोट बंदी के कारण देश के भ्रषट लोग बैंको के बहार लाइनों खड़े हो गए। जबकि असलियत कुछ और ही है कोई भी बड़े लोग इस लाइन में नहीं खड़े हुए। क्या इसका जबाब है किसी के पास। अगर बैंको के बाहर लाइनों में धक्के खाने पड़ते रहे तो वह कोई और नहीं आम लोग थे।
नोट बंदी के नाम पर देश में कितनी कंपनीयो ने काम किया यह सबकी बारीकी से जाँच होनी चाहिए। इस मौके पर सतनाम सिंह जलवाहा ,सोनू ,तेजिंदर सिंह मंगल सिंह ,सौरभ कुमार ,पाला कंग ,मंजीत ,जसबीर ,राजरानी ,कुलदीप सैनी के अलावा सदस्य भी मौजूद थे।
इस मौके आप के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा की नोटबंदी के 100 दिन हो गए है देश के अलग अलग भागो में में करीब 100 के करीब लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी। जबकि देश प्रधानमंत्री ने सिर्फ 50 दिन ही माँगा था लेकिन देश की हालात अभी ठीक ढंग से नहीं सुधरी है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा यह कहा जाता है की नोट बंदी के कारण देश के भ्रषट लोग बैंको के बहार लाइनों खड़े हो गए। जबकि असलियत कुछ और ही है कोई भी बड़े लोग इस लाइन में नहीं खड़े हुए। क्या इसका जबाब है किसी के पास। अगर बैंको के बाहर लाइनों में धक्के खाने पड़ते रहे तो वह कोई और नहीं आम लोग थे।
नोट बंदी के नाम पर देश में कितनी कंपनीयो ने काम किया यह सबकी बारीकी से जाँच होनी चाहिए। इस मौके पर सतनाम सिंह जलवाहा ,सोनू ,तेजिंदर सिंह मंगल सिंह ,सौरभ कुमार ,पाला कंग ,मंजीत ,जसबीर ,राजरानी ,कुलदीप सैनी के अलावा सदस्य भी मौजूद थे।
[# आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
