A man in UP complained of theft of blood-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 3, 2023 11:16 pm
Location
Advertisement

यूपी में एक शख्स ने खून चोरी की शिकायत की

khaskhabar.com : सोमवार, 01 नवम्बर 2021 2:24 PM (IST)
यूपी में एक शख्स ने खून चोरी की शिकायत की
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके परिचित ने कथित रूप से किसी नशीले पदार्थ से भरी सिगरेट दी, जिसे पीकर वह बेहोश हो गया और फिर उसका खून निकाल लिया।

फैजान ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शनिवार सुबह एक साथी के साथ वाहन में सफर करते समय उसे सिगरेट दी गई थी।

उसने दावा किया कि उन्हें रक्त परीक्षण के लिए ले जाया गया और फिर उनका खून निकाला गया।

उनके परिवार ने कहा कि वे पूरे दिन उनका पता नहीं लगा सके। उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की और उसे किसी अंजान व्यक्ति ने उठाया जिसने फैजान का दोस्त होने का दावा किया था।

उन्होंने बताया कि वह रात में लौटा और घर पर गिर पड़ा।

एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि रविवार को पीड़ित परिवार की ओर से अपहरण और अवैध रूप से खून निकालने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement