A man commits suicide by shooting daughter, sister-in-law in Sitapur, UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 12:55 pm
Location
Advertisement

यूपी के सीतापुर में एक व्यक्ति ने बेटी, भाभी को गोली मारकर की खुदकुशी

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 नवम्बर 2021 12:54 PM (IST)
यूपी के सीतापुर में एक व्यक्ति ने बेटी, भाभी को गोली मारकर की खुदकुशी
सीतापुर । सीतापुर जिले में पत्नी से मामूली पारिवारिक विवाद को लेकर एक व्यवसायी ने अपनी बेटी मोहिनी और अपनी भाभी वंदना पर गोली मार कर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने कहा कि राज कमल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहिनी और वंदना का लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है।

बिसवां क्षेत्र के थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को पूर्व ग्राम प्रधान राम रतन के घर में कहासुनी हो गई।

एसएचओ ने कहा, "उनके दामाद राज कमल गुप्ता अपनी पत्नी को घर वापस लेने के लिए घर आए थे। वह दिवाली से अपने घर में रह रही थी।"

किसी कारण से पत्नी ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया और इस बात को लेकर कहासुनी हो गई और राज कमल ने अपनी बेटी मोहिनी से मिलने की मांग की। पत्नी के इनकार करने पर राज कमल ने गुस्से में आकर पत्नी को बचाने आई उनकी बेटी और भाभी वंदना को गोली मार दी।

एसएचओ ने कहा कि अपनी बेटी को खून से लथपथ देख राज कमल ने खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement