A large number of voter ID cards were recovered in the litter.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 12:23 am
Location
Advertisement

बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड कूडे में बरामद हुए

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2017 8:03 PM (IST)
बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड कूडे में बरामद हुए
फरीदकोट। शहर के मिनी सचिवालय में बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड कूड़े के ढेर में बरामद हुए। यह सभी वोटर कार्ड और लिस्टें लेमिनेशन किए हुए और बिल्कुल असली लगते हैं। वोटों के बाद इतनी बड़ी संख्या में इन का मिलना कहीं न कहीं प्रशासन पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है। बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए लोग, आम आदमी पार्टी के वालंटियर और विधायक इसे वोटों के दौरान हुई बड़ी धांधली से जोड़ कर देख रहे हैं। कोटकपूरा से 'आप' विधायक कुलतार सिंह बराड़ ने सरकार से मांग की है कि इसकी जांच की जाए ।
वहीं फरीदकोट के डी.सी. राजीव पराशर का कहना है कि प्राथमिक जांच से यह सामने आया है कि यह गलत कार्ड थे, जो ठेकेदार की लापरवाही के बाद यहां रह गए थे और सफ़ाई के दौरान इन्हें कूड़े में फैंक दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यह जानबुझ कर किया गया है तो इसके अारोपियों को बख़्शा नहीं जाएगा। बड़ी संख्या में वोटर कार्डों और लिस्टों का मिलना कहीं न कहीं एक बहुत बड़ा मसला है, जिसकी वास्तविकता जांच के बाद ही सामने आएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement