A bank officer shot dead in Rae Bareli-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 25, 2023 10:30 am
Location
Advertisement

रायबरेली में एक बैंक अधिकारी की गोली मारकर हत्या की

khaskhabar.com : बुधवार, 12 जनवरी 2022 2:45 PM (IST)
रायबरेली में एक बैंक अधिकारी की गोली मारकर हत्या की
रायबरेली । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिल क्षेत्र के श्याम नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस घटना का पता बुधवार की सुबह तब चला जब उसका शव मिला।

कानपुर के भवानी नगर निवासी जय प्रकाश पाल बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर तैनात थे।

मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी कार से श्याम नगर लौटे, जहां वह किराए पर रह रहते थे।

कार से उतरते ही उन पर फायरिंग कर दी गई।

मैनेजर पीठ के बल जमीन पर गिरे तो हमलावर ने उनके सीने में पांच गोलियां मारी। गोलीबारी के बावजूद, अन्य निवासियों में से किसी ने भी रात में गोलियों की आवाज नहीं सुनी।

सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस को मौके से गोली के पांच खोल मिले हैं।

पाल के घर के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना से ठीक पहले एक लंगड़ा आदमी आता दिख रहा है।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement