8 stolen motorcycles and 1 eco car recovered from two child abusers in Barmer -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 9:18 pm
Location
Advertisement

बाड़मेर में दो बाल अपचारियों से चोरी की 8 मोटरसाईकले और 1 ईको कार बरामद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 सितम्बर 2021 10:59 AM (IST)
बाड़मेर में दो बाल अपचारियों से चोरी की 8 मोटरसाईकले और 1 ईको कार बरामद
बाड़मेर । जिले की थाना गिड़ा पुलिस ने गुरुवार को दो बाल अपचारियों को निरुद्ध कर उनके कब्जे से चोरी की 8 बाईक व एक ईको कार बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिन्होंने पूछताछ में मोटरसाईकले थाना गिडा, बालोतरा और जोधपुर से चोरी करना तथा ईको कार गुजरात से चोरी कर लाने की जानकारी दी है। पुलिस सरंक्षण मे लिये गये बाल अपचारियों से गहन पुछताछ की जा रही है। जिनसे और बरामदगी होने की सम्भावना है।
बाड़मेर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना गिड़ा क्षेत्र मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ का खुलासा करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे। जिस पर एएसपी नरपत सिह के आदेशानुसार एवं सीओ बायतु जग्गु राम के सुपरविजन तथा थानाधिकारी गिडा जयराम मुण्डेल के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो बाल अपचारियो को डिटेन कर उनके पास से चोरी वाहन बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement