50 thousand rupees bounty arrested, was absconding for a year in NDPS case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 7:50 am
Location
Advertisement

50 हजार रुपये इनामी गिरफ्तार, एनडीपीएस मामले में एक साल से था फरार

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 7:22 PM (IST)
50 हजार रुपये इनामी गिरफ्तार, एनडीपीएस मामले में एक साल से था फरार
प्रतापगढ़। जिले की प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी सैफुल्ला पुत्र माकूल शेख (24) निवासी बसाड थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध जिला प्रतापगढ़ व जोधपुर एवं मध्य प्रदेश के जावद थाने में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के 9 मुकदमे दर्ज है।


कार्यवाहक एसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 24 अक्टूबर 2023 को प्रतापगढ़ पुलिस ने 34 किलो 750 ग्राम अफीम डोडा चूरा सहित आरोपी पुनाराम जाट पुत्र ढकला राम (23) निवासी दांतीवाड़ा थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया था। मामले में घटना के वक्त से ही आरोपी सैफुल्ला फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए आईजी रेंज बांसवाड़ा द्वारा 50 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई।

बुधवार को एसएचओ तेजकरण चारण को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सैफुल्ला हनुमान नगर की तरफ घूम रहा है और बाहर जाने की फिराक में है। सूचना पर जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत वृताधिकारी हेरम्ब जोशी के सुपरविजन एवं एसएचओ तेजकरण चारण के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हनुमान नगर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल रमेश कुमार की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement