4 killed, 28 injured after bus overturns in UP Lalitpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 11:42 am
Location
Advertisement

यूपी के ललितपुर में बस पलटने से 4 की मौत 28 घायल

khaskhabar.com : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 07:06 AM (IST)
यूपी के ललितपुर में बस पलटने से 4 की मौत 28 घायल
ललितपुर । उत्तर प्रदेश के ललितपुर के महरौनी क्षेत्र में मंगलावर को मड़ावरा की ओर जा रही निजी बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पुलिया तोड़कर खाई में जा गिरी। इस घटना में बस में सवार चार लोगों की मौत की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के महरौनी रोड पर मड़ावरा की निजी बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पुलिया तोड़कर खाई में जा गिरी। इस घटना में बस में सवार चार लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 28 से अधिक यात्री घायल बताए हो गए हैं।

बस किरार से जा रही थी, जिसमें 38 घायलों को अस्पताल पर लाया गया था। यह बस भौरी सागर जा रही थी। अभी मामले की जांच चल रही है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर ललितपुर में बस पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित कर दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement