35 cr times of discussion on Facebook on IPL 10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 9:59 pm
Location
Advertisement

IPL 10 को लेकर फेसबुक पर 35 करोड बार हुई चर्चा

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 मई 2017 3:53 PM (IST)
IPL 10 को लेकर फेसबुक पर 35 करोड बार हुई चर्चा
नई दिल्ली। फेसबुक ने यह खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के बारे में करीब 12 करोड लोगों ने चर्चा की। इसके अलावा, 35 करोड़ बार आईपीएल के इस सीजन से संबंधित चर्चा की गई। फेसबुक कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बारे में सबसे अधिक बार चर्चा हुई। इसके अलावा, लोगों ने अन्य टीमों की तुलना में मुंबई इंडियंस के बारे में अधिक बात की।

आईपीएल-10 का समापन पिछले सप्ताह रविवार को हुआ था, जिसमें तीसरी बार मुंबई ने खिताबी जीत हासिल की थी। मुंबई ने इस खिताबी मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर जीत हासिल की थी। इस 47 दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान आईपीएल ने मैच से पहले और मैच के बाद टीमों के अभ्यास से संबंधित वीडियो फेसबुक पर साझा किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement