3 out of 5 lion cubs died in Etawah Lion Safari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 4:39 am
Location
Advertisement

इटावा लायन सफारी में 5 में से 3 शेर शावकों की मौत

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 जुलाई 2023 10:23 AM (IST)
इटावा लायन सफारी में 5 में से 3 शेर शावकों की मौत
इटाव। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित इटावा लायन सफारी में पांच दिनों के भीतर शेरनी सोना के पैदा हुए पांच शावकों में से तीन की मौत हो गई है। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।


सफारी के अधिकारियों ने बुधवार तक इस खबर को गुप्त रखा, जब प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता एस. दुबे ने मौतों की पुष्टि की।

6 जुलाई को पहले शावक के जन्म के बाद, सोना ने चार और बच्चों को जन्म दिया - 9 जुलाई को तीन और 10 जुलाई को एक। अब 6 जुलाई को पैदा हुआ शावक और 9 जुलाई को पैदा हुए तीन में से एक जीवित है।

दुबे ने कहा, “दो शावक मृत पैदा हुए थे और एक बहुत कमजोर था और जीवित नहीं रह सका। पशुचिकित्सक दो जीवित शावकों की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ”

अधिकारियों ने कहा कि शेरनी के लिए चार से पांच दिनों में शावकों को जन्म देना दुर्लभ है।

अधिकारी ने कहा, “शेरनी को शावकों को जन्म देने में अधिकतम 24 से 30 घंटे लगते हैं। इस बारे में कोई शोध भी उपलब्ध नहीं है। जांच के लिए गुजरात से विशेषज्ञों को बुलाया गया है और हमने देहरादून वन्यजीव संस्थान के अधिकारियों को यह अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों को नियुक्त करने के लिए भी लिखा है कि ऐसा क्यों हुआ।”
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement