3 minor sisters died after falling house in Chitrakoot, UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 12:46 pm
Location
Advertisement

यूपी के चित्रकूट में मकान गिरने से 3 नाबालिग बहनों की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 30 अगस्त 2020 4:34 PM (IST)
यूपी के चित्रकूट में मकान गिरने से 3 नाबालिग बहनों की मौत
चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसमें दबने से 3 नाबालिग बहनों की मौत हो गई। मऊ तहसील के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राज बहादुर ने इस घटना की जानकारी दी।

राज बहादुर ने कहा, "अशोक वर्मा के कच्चे मकान की दीवार ढहने से उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रितु (12), शिवदेवी (9) और पूजा (5) के रूप में हुई है। दीवार ढहने के बाद ग्रामीणों ने मलबे को हटा कर लड़कियों को बचाने का प्रयास किया, लोकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।"

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement