3 died due to high tension wire in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 25, 2023 10:38 am
Location
Advertisement

यूपी में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 3 की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 02 मई 2021 8:47 PM (IST)
यूपी में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 3 की मौत
कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रविवार को 11,000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर समेत तीन किसानों की मौत हो गई। मृतकों में दो भाई शामिल थे जो दुर्घटना के वक्त खेतों में काम कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बिजली विभाग को मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है।

खबरों के मुताबिक, भाई मानवेंद्र और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी तरह की घटना छह महीने पहले गांव में हुई थी जहां एक लड़की की जान चली गई थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement