200 Cadets gave the NCC A Certificate Exam in hoshiarpur -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 20, 2023 11:35 pm
Location
Advertisement

200 कैडेट्स ने दी एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा

khaskhabar.com : शनिवार, 27 जनवरी 2018 4:48 PM (IST)
200 कैडेट्स ने दी एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा
होशियारपुर। 12वीं पंजाब बटालियन एनसीसी होशियारपुर की ओर से 'ए' सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल जे.एस. सोही की देखरेख में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया। इस दौरान बटालियन से जुड़े होशियारपुर नगर व आसपास के विभिन्न स्कूलों के एनसीसी ट्रुप्स के करीब 200 कैडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया। इस दौरान सबसे पहले कैडेट्स ने लिखित परीक्षा दी जिसमें नागरिकता प्रशिक्षण, नेतृत्व प्रशिक्षण, सामयिक विषयों हरित सेना से जुड़े विषयों फील्ड क्राफ्ट, फर्स्ट एड, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग सहित विभिन्न विषयों से संबंधित लिखित परीक्षा ली गई। इसके बाद हुए प्रायोगिक परीक्षण में कैडेट्स ने ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग आदि में अपनी निपुणता का प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्नल सोही ने कैडेट्स को जीवन में आगे बढ़ने और पूरी लगन और मेहनत से काम करते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित किया और परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। बटालियन के स्टॉफ के जेसीओज़ व एनसीओज़ ने कैडेट्स की विभिन्न विषयों में निपुणता की बारीकी से परीक्षा ली। कर्नल सोही ने बताया कि जिले में पांच विभिन्न स्थानों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 570 के करीब कैडेट्रेस सर्टिफिकेट की परीक्षा देंगे। इसी कड़ी में आज होशियारपुर शहर व आसपास के स्कूलों के करीब 200 एनसीसी कैडेट्स ने आज की परीक्षा में भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement