Advertisement
पुलिसकर्मी के घर से 200 पेटी अवैध देसी शराब व हथियार बरामद, एक काबू

फ़रीदकोट। सीआईए पुलिस एक मकान से अवैध रूप से स्टाेर की गई 200 पेटी देसी शराब बरामद की हैं। इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया है। बाकी दो आरोपी शराब लदी हुई स्कार्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए। घर से 32 बोर की देसी पिस्तौल और 4 ज़िंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। ये अवैध सामान व हथियार जिस मकान से मिले हैं वह एक पुलिसकर्मी का है। वह सस्पेंड चल रहा है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी अनुसार थाना सीटी के सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने बताया के एक गुप्त सूचना मिली थी कि कथित दोषी हरप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह और करनवीर सिंह निवासी फरीदकोट के बाहर से शराब लाकर बेचने का कारोबार करते हैं और यह दोषी बाहर से शराब लाकर करनवीर सिंह के घर पर स्टोर करके बेचते हैं। करनवीर के पिता पुलिस में रहे हैं। उन पर भी पहले से एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं।
जानकारी अनुसार थाना सीटी के सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने बताया के एक गुप्त सूचना मिली थी कि कथित दोषी हरप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह और करनवीर सिंह निवासी फरीदकोट के बाहर से शराब लाकर बेचने का कारोबार करते हैं और यह दोषी बाहर से शराब लाकर करनवीर सिंह के घर पर स्टोर करके बेचते हैं। करनवीर के पिता पुलिस में रहे हैं। उन पर भी पहले से एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
