Advertisement
यूपी के गोरखपुर हिंसा में 2 की मौत

गोरखपुर । गोरखपुर जिले के झांघा
क्षेत्र के एक गांव में दो गुटों में हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गयी
और एक घायल हो गया।
घटना रविवार शाम को हुई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने
कहा कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और एसपी रैंक के एक
अधिकारी के तहत पांच टीमों के साथ जांच शुरू की गई है।
एसएसपी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 नवंबर को जद्दपुर गांव के मकसूदन निषाद ऑर्केस्ट्रा देखने गए थे, जहां उनकी श्याम यादव नाम के एक शख्स से हाथापाई हो गई।
यादव के सिर पर चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने मकसूदन निषाद और एक पवन साहिनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
रविवार को दोनों गुटों के बच्चे खेल रहे थे और कहासुनी हो गई।
इसके तुरंत बाद गुलशन निषाद सहित लगभग 12 लोग घटनास्थल पर पहुंचे और यादवों के साथ लड़ाई शुरू कर दी, जिसमें राम किशन यादव, 65, विशाल यादव, 20 और रिंकी कुमारी, 22, को गोली लगने से वे घायल हो गए।
विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राम किशन की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
--आईएएनएस
एसएसपी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 नवंबर को जद्दपुर गांव के मकसूदन निषाद ऑर्केस्ट्रा देखने गए थे, जहां उनकी श्याम यादव नाम के एक शख्स से हाथापाई हो गई।
यादव के सिर पर चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने मकसूदन निषाद और एक पवन साहिनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
रविवार को दोनों गुटों के बच्चे खेल रहे थे और कहासुनी हो गई।
इसके तुरंत बाद गुलशन निषाद सहित लगभग 12 लोग घटनास्थल पर पहुंचे और यादवों के साथ लड़ाई शुरू कर दी, जिसमें राम किशन यादव, 65, विशाल यादव, 20 और रिंकी कुमारी, 22, को गोली लगने से वे घायल हो गए।
विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राम किशन की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गोरखपुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
