Advertisement
60 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

नवांशहर। जिला नवांशहर के तहसील बंगा के पुलिस चौकी मेहली के अंतर्गत पड़ते गांव बाहडमजारा बस अड्डे के पास नाका के दौरान पुलिस ने टाटा 407 सहित 60 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
मेहली चौकी की प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि रात में वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गांव बाहडमजारा नेशनल हाईवे के बस अड्डे के पास नाका लगा कर चेकिंग कर रहे थे कि बंगा की ओर से PB 10 U -9556 टाटा 407 को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें से 60 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। ड्राइवर से शराब से सम्बंधित दस्तावेज मांगे तो दिखा नहीं सका।
संदीप सिंह ने बताया की इस गाड़ी में 10 पेटी बलंडर बाइड और 50 पेटी रायल स्टैग को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इन दोनों व्यक्ति की पहचान दीपक अरोड़ा वासी सुनाम और पंडित तिवाड़ी
वासी लोहरदागा बिहार के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगे की कारवाई शुरु कर दी है।
मेहली चौकी की प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि रात में वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गांव बाहडमजारा नेशनल हाईवे के बस अड्डे के पास नाका लगा कर चेकिंग कर रहे थे कि बंगा की ओर से PB 10 U -9556 टाटा 407 को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें से 60 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। ड्राइवर से शराब से सम्बंधित दस्तावेज मांगे तो दिखा नहीं सका।
संदीप सिंह ने बताया की इस गाड़ी में 10 पेटी बलंडर बाइड और 50 पेटी रायल स्टैग को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इन दोनों व्यक्ति की पहचान दीपक अरोड़ा वासी सुनाम और पंडित तिवाड़ी
वासी लोहरदागा बिहार के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगे की कारवाई शुरु कर दी है।
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
