14 stolen vehicle thieves including 18 motorcycles and one Activa arrested in Bharatpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 12:36 am
Location
Advertisement

भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 21 मई 2022 4:38 PM (IST)
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
भरतपुर । जिला पुलिस ने वाहन चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर चोरी की 18 मोटरसाइकिल एवं एक एक्टिवा जप्त कर 14 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर अपराध तकनीकी यूनिट एवं जिला स्पेशल टीम ने थाना नगर एवं जुरहरा क्षेत्र में की है।

भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे वाहन चेकिंग एवं सत्यापन अभियान के तहत साइबर अपराध तकनीकी यूनिट प्रभारी बलदेव सिंह एएसआई एवं डीएसटी प्रभारी एएसआई सुल्तान सिंह द्वारा थाना नगर एवं जुरहरा क्षेत्र में शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान चोरी की 18 मोटरसाइकिल एवं एक एक्टिवा गाड़ी बरामद कर 14 वाहन चोरों को पकड़ा। इनमें से छह के विरुद्ध थाना नगर एवं आठ के विरुद्ध थाना जुरहरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना नगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 6 वाहन चोर आमीन मेव (40) निवासी गोविंदगढ़ अलवर, भूपेंद्र (23) निवासी नंगला मतुआ थाना कठूमर अलवर, अजहरुद्दीन (19) निवासी अकबरपुर थाना नगर, बबली (23) निवासी सिरथली थाना नगर, बलदेव (19) निवासी बेढम थाना खोह एवं अभिषेक (22) निवासी नगर को तथा जुरहरा थाना क्षेत्र में 8 वाहन चोर सैकुल मेव (19), दुर्गेश (38), शाकिर मेव (33), जुरमित सिंह (64) एवं राजेंद्र गुर्जर (50) निवासी थाना जुरहरा, अब्दुल मेव निवासी रामगढ़ अलवर तथा अनवर मेव (19) एवं शहजाद मेव (21) निवासी थाना पुन्हाना हरियाणा को 1-1 वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। 5 मोटरसाइकिल 102 सीआरपीसी के तहत की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement