Advertisement
अंतिम: द फाइनल ट्रूथ: बेहतरीन व उम्दा अभिनय, निर्देशन, देखी जा सकती है फिल्म

फिल्म समीक्षा : अंतिम: द फाइनल ट्रूथ
राजेश कुमार भगताणी
निर्माता—सलमा खान
निर्देशक—महेश वी. मांजरेकर
प्रस्तुतकर्ता—एसकेएफ फिल्म्स
कलाकार—सलमान खान, आयुष शर्मा, महिमा मकवाना, सचिन खेडकर, सयाजी शिंदे, जीशु सेन गुप्ता, उपेन्द्र लिमये
सेंसर सर्टिफिकेट—यूए
अवधि—2 घंटे 22 मिनट
रेटिंग—3/5
इस सप्ताह दो एक्शन पैक्ड फिल्मों को देखने का मौका सिनेमाघरों में मिला। कोविड-19 के बाद सुधरे हालातों में दर्शक सिनेमाघरों में आ रहा है लेकिन उसी फिल्म को देखने के लिए जिसमें बड़े सितारे हैं। सूर्यवंशी की सफलता के बाद बंटी और बबली-2 का हश्र बुरा हुआ और अब एक साथ प्रदर्शित हुई सत्यमेव जयते-2 और अंतिम: द फाइनल ट्रूथ में सत्यमेव जयते-2 का हश्र बुरा हुआ है। अंतिम को दर्शक पसन्द करेंगे यह जरूर महसूस हुआ है। आइए डालते हैं एक नजर अंतिम पर जिसे महेश वी. मांजरेकर ने निर्देशित किया है और सलमान खान ने निर्मित किया है।
राजेश कुमार भगताणी
निर्माता—सलमा खान
निर्देशक—महेश वी. मांजरेकर
प्रस्तुतकर्ता—एसकेएफ फिल्म्स
कलाकार—सलमान खान, आयुष शर्मा, महिमा मकवाना, सचिन खेडकर, सयाजी शिंदे, जीशु सेन गुप्ता, उपेन्द्र लिमये
सेंसर सर्टिफिकेट—यूए
अवधि—2 घंटे 22 मिनट
रेटिंग—3/5
इस सप्ताह दो एक्शन पैक्ड फिल्मों को देखने का मौका सिनेमाघरों में मिला। कोविड-19 के बाद सुधरे हालातों में दर्शक सिनेमाघरों में आ रहा है लेकिन उसी फिल्म को देखने के लिए जिसमें बड़े सितारे हैं। सूर्यवंशी की सफलता के बाद बंटी और बबली-2 का हश्र बुरा हुआ और अब एक साथ प्रदर्शित हुई सत्यमेव जयते-2 और अंतिम: द फाइनल ट्रूथ में सत्यमेव जयते-2 का हश्र बुरा हुआ है। अंतिम को दर्शक पसन्द करेंगे यह जरूर महसूस हुआ है। आइए डालते हैं एक नजर अंतिम पर जिसे महेश वी. मांजरेकर ने निर्देशित किया है और सलमान खान ने निर्मित किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गॉसिप्स
Advertisement
Traffic
Features
