Advertisement
Angrezi Medium film Review: इरफान खान के दमदार अभिनय से सजी है फिल्म

निर्देशक होमी अदाजानिया ने अंग्रेजी मीडियम फिल्म लेकर सामने आए हैं। इस फिल्म में इरफान ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म में बाप-बेटी के रिश्तों को खूबसूरती से दिखाया गया है। पान सिंह तोमर के बाद इरफान खान ने अच्छा अभिनय किया है। दर्शक इरफान के अभिनय को देखकर रोमांचित हो गए हैं। फिल्म में दिखाई दिया है कि बच्चों का भला हो रहा हो तो मां-बाप एक मिनट नहीं सोचते। और बच्चे बड़े होने के बाद जब आजादी के नाम पर अपनी परंपराएं अपना परिवार और उस प्यार से दूर होना चाहें तो क्या बीतेगी मां बाप पर। इसी ताने-बाने को बुनती हुई नजर आती है ‘अंग्रेजी मीडियम’ ।
फिल्म की कहानी...
फिल्म की कहानी राजस्थान में रहने वाले चंपक (इरफान खान) की है जो मशहूर हलवाई घसीटाराम के पोते हैं।
फिल्म की कहानी...
फिल्म की कहानी राजस्थान में रहने वाले चंपक (इरफान खान) की है जो मशहूर हलवाई घसीटाराम के पोते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गॉसिप्स
Advertisement
Traffic
Features
